बसंत पंचमी पर विद्यालय में ज्ञान संस्कार और संस्कृति का अनुपम संगम

ऋत्तुराज बसंत के आगमन एवं विद्या, वाणी और विवेक की देवी "माँ सरस्वती" के पावन पर्व बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सिकटियां मऊ के परिसर में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण विद्यालय पीले पुष्पों, रंग-बिरंगे गुब्बारों एवं आकर्षक सजावट से बंसती छटा में रंगा नजर आया।
कार्यक्रम का शुभारंभ "माँ सरस्वती" की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन, पुष्प अर्पण एवं वैदिक मंत्रोचारण के साथ हुआ। विद्यालय के प्राईमरी विंग, अपर प्राईमरी विंग के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, मधुर भजन, प्रेरणादायक कविताएँ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति की गई।
इस शुभ एवं पावन अवसर पर विद्यालय के रेजीडेन्सियल डायरेक्टर श्री गौतम जयसवाल, ज्वाइंट रेजीडेन्सियल डायरेक्टर श्रीमती दीपिका जयसवाल, प्रधानाचार्य श्नी संदीप कुमार दुबे, उप प्रधानाचार्य श्री रवि प्रताप शर्मा जी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्रगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में सामूहिक प्रार्थना एवं प्रसाद वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संदीप कुमार दुबे जी एवं उपप्रधानाचार्य श्री रवि प्रताप शर्मा जी ने अपने प्रेरक संबोधन में यह कहा कि
बसंत पंचमी ज्ञान, नवचेतना, सृजनशीलता, कर्तव्य परायणता, एवं साकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक-पर्व है। 
यह दिन विद्यार्थियों को अध्ययन, कला, संगीत एवं नैतिक मूल्यों की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। 
सेंट जेवियर्स परिवार सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक-सफलता की शुभकामना करता है।