मत समझो खुद को भगवान गणेश,करो हेलमेट में निवेश, जागरूकता अभियान कल

एनजीओ लोगों से गुहार करेगी हेलमेट पहनने के लिए 

 जैसा कि आप सभी को पता है की गांव के दो बच्चो का एक्सिडेंट हुआ । शायद हेलमेट लगाए होते तो बच जाते मां बाप बच्चे को पालने में25 साल लगा देते लेकिन ,बच्चे अपनी भाग दौड़ और तेज़ रफ्तार बिना हेलमेट यूज किए जल्दी और तेज़ी की होड़ में खुद को खत्म कर दे रहे । ता उम्र मां बाप को अकेला कर दे रहे ।
 दौड़ती भागती जिंदगी में हर दिन हम सभी एक्सीडेंट की खबरें सुनते रहते हैं. आए दिन सड़क पर एक्सीडेंट की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसें में इस सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ हमारे एनजीओ गूंज एक गुहार की पुरी टीम ने हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रही. साथ ही साथ रोक-रोक कर लोगों को हेलमेट लगाने के लिए निवेदन करेगी ।

एक छोटा सा प्रयास गूंज के द्वारा
हेलमेट पहने क्यो की आप भगवान गणेश की तरह भाग्यशाली नही
हेलमेट पहने अपने और अपनो के लिए परिवार के बुने सपनों के लिए


*सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा*
*हेलमेट का प्रयोग करें*
*हेलमेट लगाएं जीवन बचाएं*
*हेलमेट जागरूकता अभियान*
*15 सितंबर शाम 3 बजे गिरहस्त*प्लाज़ा के पास मऊ*।