मोदी के जन्म दिवस और थैलेसीमिया के बच्चों के लिए सिओ सिटी ने रक्तदान किया

आज जनपद मऊ के सीओ सिटी श्री धनंजय मिश्रा जी ने शारदा नारायण हॉस्पिटल के ब्लड कैंप में डॉक्टर संजय सिंह व सीएमओ श्री नरेश अग्रवाल जी के तत्वाधान में माननीय मोदी जी के जन्म दिवस और थैलेसिमिया के बच्चो के लिए पहली बार रक्तदान किया । थैलेसीमिया नामक बीमारी से ग्रसित जनपद मऊ में 30 से भी ज्यादा बच्चे है जिन्हे प्रति माह दो बार खून चढ़ना होता । 
थैलेसिमिया के लिए काम कर रहे , पूजा राय ,रवि कुशवानी, व अजहर फैजी जी ने 15से भी ज़्यादा लोगो ने रक्त दान किया ।