नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एनके सिंह बने आईएमए प्रेसिडेंट,जनरल फिजिशियन डॉ राहुल राय सेक्रेटरी

मऊ। देश की प्रतिष्ठित चिकित्सक संगठन "इंडियन मेडिकल एसोसिएशन" का गठन शनिवार की देर शाम नगर के प्लाजा में हुआ। जिसमें प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एन के सिंह प्रेसिडेंट पद के लिए व प्रख्यात जनरल फिजीशियन डॉ राहुल राय सेक्रेटरी के रूप में सर्वसम्मति से चुने गए।
चुनाव अधिकारी डॉक्टर गंगासगर सिंह (निवर्तमान अध्यक्ष आईएमए) के नेतृत्व में हुए इस चुनाव में वाइस प्रेसिडेंट के रूप में डॉक्टर कंचन लता आजाद, डॉक्टर सी एस साहनी को चुना गया। जबकि जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर डॉ जी एस चौहान, क्लीनिकल सेक्रेटरी के लिए डॉक्टर ओपी सिंह व ट्रेजऱार के रूप में डॉ आरके अग्रवाल का चयन हुआ।
 इसके साथ ही रिप्रेजेंटेटिव आईएमए सेंट्रल के लिए डॉक्टर एसएन राय, डॉक्टर जेड आई उस्मानी व डॉ पी के गुप्ता नामित किए गए। जबकि रिप्रेजेंटेटिव आईएमए स्टेट के लिए डॉक्टर पी एल गुप्ता, डॉ एचएन सिंह, डॉक्टर डब्लू जमाली व डॉ मंगला सिंह नामित किए गए। इस दौरान चुनाव अधिकारी के रूप में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ गंगासागर सिंह व निवर्तमान सेक्रेटरी डॉ सत्यानन्द राय महत्वपूर्ण भूमिका में रहे।