माननीय मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 26, 27, 28 एवं 29.09.2022 को एन0आई0एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ के मार्गदर्शन में किया जाना सुनिश्चित है। उक्त विशेष लोक अदालत की सफलता हेतु आज दिनांक 23.09.2022 को श्री फर्रुख इनाम सिद्दीकी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मऊ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मऊ के विश्राम कक्ष में आहूत की गयी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण/ मजिस्ट्रेट गण को निर्देश प्रदान किया गया कि एन0आई0 एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत चिन्हित मामलों के आपसी सुलह योग्य विन्दू पर विचारण कर निस्तारण विशेष लोक अदालत में सुनिश्चित किया जाय।
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवहा द्वारा बताया गया कि विशेष लोक अदालत सभी प्रकार से समस्तजन हेतु उपयोगी व सुरक्षित है आमजन स्वयं व अपने सम्वन्धित को इसके वारे में जानकारी देकर सहायता प्रदान करें।
बैठक में श्री फर्रुख इनाम सिद्दीकी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मऊ, श्री अमितमणि त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट, मऊ, श्री उत्कर्ष सिंह, सिविल जज जू0डि0 कोर्ट नं0-3, श्री शैलेष सिंह, सिविल जज जू0डि0 कोर्ट नं0-4, श्री अमित यादव, सिविल जज जू0डि0 कोर्ट नं0-5, एवं श्री संतोष कुमार वर्मा, सिविल जज जू0डि0/महिलाओं के विरुद्ध अपराध उपस्थित रहे।