विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता मेें विधिक साक्षरता शिविर/जागरुकता शिविर सम्पन्न
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, मऊ रामेश्वर के मार्गदर्शन में आज अमरवाणी विद्यालय, ताजोपुर, मऊ में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता मेें विधिक साक्षरता शिविर/जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा बताया गया कि सितम्बर के अन्तिम रविवासरीय सप्ताह को अन्र्तराष्ट्रीय बधिर सप्ताह के रुप में मनाया जाता है। इस सप्ताह में दिव्यांग बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास के लिए प्रत्येक प्रकार के प्रशिक्षण प्रति दिन दिये जाते है तथा उनको नये गतिविधियों से अवगत कराया जाता है। इसी क्रम में आज अमरवाणी मूक बधिर बच्चों के विद्यालय में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, दिव्यांग कल्याण अधिकारी उमाशंकर वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार, सिविल कोर्ट की अधिवक्ता श्रीमती हूॅमा रिज्वी की उपस्थिति में बच्चों के कल्याण, पठन पाठन व विकास के बावत् उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी। इसी परिप्रेक्ष्य में आज अमर वाणी स्कूल में निःशक्त व्यक्तियों के अधिनियम 1995 के अन्तर्गत विधिक साक्षरता शिविर/जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सचिव द्वारा निःशक्त व्यक्ति के अधिकारों के गुड टच, बैड टच, एम.टी.पी. एक्ट के बारे में जानकारी दी गयी तथा परिसर को सी0सी0टी0वी0 कैमरा से लैस किये जाने हेतु यूनियन बैंक से सी0सी0टी0वी0 कैमरा विद्यालय को प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया तथा साथ ही विद्यालय की मान्यता कक्षा 5 को कक्षा 8 तक कराये जाने हेतु भी सम्बंधित को पत्राचार के सम्बंध में भी आश्वासन दिया।
दिव्यांग कल्याण अधिकारी श्री उमाशंकर वर्मा ने कहा कि जो सरकारी योजनाएं मूक बधिर बच्चों के लिए हैं, उन सरकारी योजनाओं को उपलब्ध कराना विभाग द्वारा प्रयास किया जायेगा, जो बच्चे कक्षा 1 से 5 वर्ष के हैं, उनके सर्जरी के अनुदान के बावत् जानकारी दी। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा भी बच्चों के सुरक्षा, आवश्यकता के बावत समय समय पर अमरवाणी स्कूल में आवश्यक वस्तुए प्रदान की जाती रही हैं, उसी परिपेक्ष्य में उनकी सुरक्षा को देखते हुए सी0सी0टी0वी0 कैमरा विद्यालय को उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया।
अधिवक्ता श्रीमती हूॅमा रिज्वी द्वारा कहा गया कि जो बच्चे आकस्मिकता में पड़ेगे, उनके सबंध में जैसे 112 नंम्बर डायल की व्यवस्था है, ऐसे ही कुछ ऐसे साफ्टवेयर की व्यवस्थ्राा करने पर जोर दिया, जिससे उनके आकस्मिक परिस्थितियों में काम आ सके।
राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ प्रदीप सिंह द्वारा कार्यक्रम को देखकर उनके द्वारा प्रसंशा की गयी और बताया गया कि उनके द्वारा रोटरी क्लब के माध्यम से एक कार्यशाला का आयोजन दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को किया जायेगा। बच्चों द्वारा ड्रामा,फैसन कम्पटीशन, पेण्टिंग, विज्ञापन भी प्रस्तुत किये गये, जिसके सम्बंध में बच्चों को मंच द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी/दिव्यांग सशक्तिकरण जन विकास अधिकारी उमाशंकर वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार, अधिवक्ता हुॅमा रिज्वी, काउन्सलर परिवार कल्याण, रोटरी क्लब के सचिव व सहारा इण्डिया के ब्यूरों चीफ प्रदीप सिंह, अमरवाणी स्कूल के प्रबंधक जूलियन, प्रधानाचार्य कृष्तुराज उपस्थित रहें।
साथ ही विशेष लोक अदालत में
मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के क्रम में एन0आई0एक्ट विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय मऊ के प्रांगण में किया गया। विशेष लोक अदालत में कुल 554 वाद चिन्हित किये गये जिसमें कुल 09 मामले निस्तारित किये गये।