विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया

शारदा नारायन हास्पिटल में विश्व फार्मासिस्ट दिवस केक काट कर मनाया गया इस अवसर पर शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय सिंह ने कहा कि इस दिन विश्व भर के फार्मासिस्ट को उनके नेक कार्यों के लिए सम्मान और आभार व्यक्त किया जाता है। फार्मासिस्ट का स्वास्थ्य व्यवस्था में अहम योगदान होता है। विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुरुआत वर्ष 2009 में इंटरनेशनल फार्मास्यूटिकल फेडरेशन द्वारा की गई। आगे डा0 सिंह ने कहा कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने का मुख्य उद्देश दुनिया भर के फार्मासिस्ट को स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें सम्मान देना होता। इस अवसर पर डा0 सुजीत सिंह,मनीष शर्मा,सुमीत शर्मा,अजय यादव,मनीष पाण्डे,गौतम,आदि लोग उपस्थित रहे।