नवरात्री के शुभवसर पे शीतला माता मंदिर पे शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट ने चिकित्सीय शिविर का आयोजन
"अपना बीपी शुगर जानो"मुहीम के अंतर्गत आज नवरात्री के शुभवसर पे शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट एव लायंस क्लब मऊ की तरफ से शीतला माता मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क जांच की गयी। शिविर में लगभग 225 श्रद्धालुओं ने अपनी ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह की जांच कराई। इस अवसर पर लायंस क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा की त्योहारों के इस मौसम में लोगो को अपनी सेहत और खानपान का विशेष ध्यान देना चाहिए। बीपी शुगर के बारे में कम लोग में ही जागरूकता होती है इसीलिए हमलोग ने "अपना बीपी शुगर जानो " मुहीम चलायी है जिससे लोग अपनी जांच करके खुद के बारे में जान सके। आगे उन्होंने बताया की ये अभियान अगले दो महीने तक लगातार जनपद में चलाया जाएयग जिसमे विभिन्न हिस्सों में शिविर लगाके उनकी जांच की जाएगी और उन्हें जागरूक किया जायेगा।