इनर व्हील क्लब द्वारा “सेव एनवायरनमेंट” प्रोजेक्ट का हुआ आयोजन

इनर व्हील क्लब मऊ नाथ भंजन द्वारा "सेव एनवायरनमेंट" प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया ।


सहादतपुरा स्थित पेट्रोलपंप पर 
आज इनर व्हील क्लब मऊ नाथ भंजन की अध्यक्षा मीना अग्रवाल जी के नेतृत्व में "सेव एनवायरनमेंट" (पर्यावरण बचाओ) प्रोजेक्ट का सफल आयोजन किया गया। यह एक अत्यंत सराहनीय और नेक पहल रही, जिसमें क्लब की सभी सदस्यों ने भाग लिया।

पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से सभी बहनों ने अपने-अपने घरों की पुरानी बेडशीट्स और परदों को रीसायकल करते हुए रीड्यूस, रीयूज़ और रीसायकल के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया। इस अभियान के अंतर्गत सभी बहनों ने अपने हाथों से सुंदर कपड़े के झोले सिलकर प्लास्टिक का प्रयोग न करने की प्रेरणा दी।

इस नेक कार्य से ना केवल स्वच्छता का संदेश प्रसारित हुआ बल्कि धरती और वातावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

इस अवसर पर क्लब की सक्रिय सदस्याएँ - अध्यक्ष मीना अग्रवाल, सचिव अंजुना द्विवेदी, कोषाध्यक्ष डॉ. सुधा त्रिपाठी, संपादक ऋतू अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर मीना श्रीवास्तव आशा खत्री, डॉ रुचि,शोभा थरद,रंजना जालान, मीता जालान अंजू सक्सेरिया वाईस प्रेसिडेंट ज्योति सिंह ,शिल्पी अग्रवाल शिवा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं और सभी ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।