लोकपाल द्वारा की गई जांच में मिली खामियां ( मृतक को मनरेगा मजदूर बनाकर खाते में भेजा जा रहा है सरकारी धन )

विकासखंड कोपागंज के ग्राम सभा नौसेमर में जॉब कार्ड में फर्जीवाड़ा कर सरकारी धन के गबन के संबंध में ग्राम प्रधान के विरुद्ध श्री बृज बिहारी वह रमेश द्वारा की गई शिकायत पर लोकपाल श्रीमती विनीता पाण्डेय ने मौके का स्थलीय जांच किया, जिसमें उपस्थित ब्लॉक स्तरीय टीम तथा ग्राम वासियों के समक्ष बयान व अभिलेखीय जांच में यह तथ्य सामने आया कि जो व्यक्ति मृतक हैं उन्हें जिंदा बताकर फर्जी मस्टर रोल तैयार कर खाते में पैसे भेजकर गबन किये जा रहे हैं तथा चौकाने वाली बात यह है कि गांव में एक भी मुस्लिम आबादी ना होने के बावजूद 7 मुस्लिम मजदूरों के नाम फर्जी जॉब कार्ड व मस्टररोल बनाकर खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं । कुछ ऐसे नाम सामने आए जो बाहर रहकर नौकरी करते हैं और जो नाबालिग है, जो 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध हैं उनके नाम से भी फर्जीवाड़ा कर खाते में पैसे भेजकर गबन किए जा रहे हैं। इस पर लोकपाल विनीता पांडेय ने नाराजगी जताते हुए बताया कि दोषियों से सरकारी धन की वसूली करते हुए मुकदमा दर्ज कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाएगा। जांच के समय मौके पर एपीओ अनूप कुमार , तकनीकी सहायक अनिरुद्ध, ग्राम पंचायत सचिव नंद बिहारी, ग्राम प्रधान ,शिकायतकर्ता ,मनरेगा मजदूर , ग्रामवासी तथा सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।