प्यार,मुहब्बत,भाईचारा...आजादी की मजबूती का नारा..
हिंदू,मुसलिम, सिख,ईसाई
मिलकर हमने आजादी पाई
मऊ...समाज को बदल डालो नारे के साथ निकली तिरंगा सद्भावना प्रभात फेरी
न्यायपूर्ण समाज ही अपनी आजादी को लम्बे समय तक सुरक्षित रख सकता है। यह आजादी हमारे पुरखों के बलिदान त्याग तपस्या का फल है।देश के प्रत्येक नागरिक म़ें जाति,धर्म,भाषा,क्षेत्र जैसी विभेदकारी कुरीतियों से उपर उठकर ही आजादी को अक्षुण बनाये रखने का कर्तव्यबोध पैदा करना ही इस सद्भावना तिंरगा मार्च का संदेश हैं,उक्त बाते सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मूर्ति ने पदयात्रा शुरु होने के अवसर पर कही, अनेकता में एकता के साथ रहते हुए भारत को एक महान देश बनाने का संकल्प लेते हुए सद्भावना यात्रा के संयोजक श्री राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आजादी के 75 साल में अमृत महोत्सव मनाते हुए हमें समाज के सारे विषरुपी बुराइयों को जड़ से मिटा देना ही सही मायनों में अमृत महोत्सव मनाना होगा सभ्य भारत मिशन द्वारा आज प्रातः 7:30 बजे आजमगढ़ मोड़ से एक सद्भावना तिरंगा प्रभातफेरी बाल निकेतन सदर चौक होते हुए मिर्जाहादीपुरा चौक पर पहुंची इस सद्भावना तिरंगा मार्च को साहित्यकार जयप्रकाश धूमकेतु जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सद्भावना मार्च में समाज की बुराइयों को मिटाने एकता और भाईचारे को कायम रखने की अपील करते हुए आजादी के दीवानों को याद करते हुए शहर के वाशिंदों में उत्साह का संचार कर गंत्वय तक पहुँची यात्रा का समापन नगरपालिका के अध्यक्ष श्रीतय्यब पालकी जी के संबोधन के साथ हुआ उन्होंने कहा कि आप सब जैसे बहादुर लोगों का हौसला ही अपने पूरे शहर को एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए यहां तक की यात्रा पूरी की यात्रा में सर्वश्री ज्ञानेश्वर बनवाल विष्णु राजभर ,अल्तमस सभासद, फखरे आलम सभासद ,मनौव्वर रजाई सभासद,सुनील राय पूर्व सभासद,आशुतोष, विनोद,पवन,सिन्टू,राहुल,सुनील राजभर,ओम प्रकाश आदि ने भाग लिया