रतनपुरा (मऊ) रतनपुरा से गाढ़ा मड़ैली बढ़नपुरा मुस्तफाबाद खालिसपुर जाने वाले मार्ग पर गढ्ढों की भराई कार्य की मांग लगातार दो वर्षों से चर्चा में बनी रही। लगातार यह खबर समाचार पत्रों में भी सुर्खियों में बना रहा।
पिछले सप्ताह जनपद में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आगमन पर सामाजिक कार्यकर्ता निसार अहमद ने प्रमुखता से रतनपुरा विकास खण्ड के ज्वलंत समस्याओं को लेकर खुला पत्र लिखा था। जिसको समाचार पत्रों, सोशल मीडिया ने अपने अपने ढंग से वायरल किया था। श्री अहमद ने क्षेत्र में बाढ़ से जनता को होने वाले नुक़सान और उससे निपटने के उपाय, तथा रतनपुरा बाजार में स्थित बंद पड़े चिकित्सालय को शुरू करने, कृषि महाविद्यालय की स्थापना सहित इन समस्याओं में रतनपुरा से गाढ़ा मड़ैली मुस्तफाबाद खालिसपुर मार्ग तथा रतनपुरा से सेमराजपुर भीमपुरा मार्ग का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए इनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किए जाने की मांग उठाया था।
अब रतनपुरा गाढ़ा मार्ग पर लोकनिर्माण विभाग ने गिट्टियां गिराकर बड़े बड़े गढ्ढों की भराई की शुरुआत कर चुका है।
लोगों का कहना है कि काश ! लोक निर्माण विभाग के अभियंता जनता के दर्द को बरसात से पहले चेत लिए होते।
देर से ही सही इस कार्य को संज्ञान लेने के लिए लोगों ने उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, तथा लोकनिर्माण विभाग के सम्पूर्ण अमला सहित समाजसेवी निसार अहमद का हार्दिक साधुवाद और आभार व्यक्त किया है।
आभार व्यक्त करने वालों में प्रसपा के जिला महासचिव हरिन्द्र राजभर, संतोष कुमार यादव मुन्ना, अच्छे लाल भारती, दद्दन सिंह, कमलेश कुमार यादव, रमाकांत राजभर, भारतीय किसान सभा के रामप्यारे गौतम, हरीश कुमार,जवाहर प्रसाद आदि
लोग हैं, साथ ही लोगों ने श्री अहमद द्वारा किए गए रतनपुरा से सेमराजपुर भीमपुरा मार्ग को भी गढ्ढा मुक्त किए जाने की मांग सहित समस्त मांगों का समर्थन करते हुए सरकार तथा शासन प्रशासन से अनुरोध किया है कि तत्काल रतनपुरा से सेमराजपुर भीमपुरा मार्ग को गढ्ढा मुक्त किया जाय।