अमृत पब्लिक स्कूल में मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 विद्यालय के प्रधानाध्यापिका डॉ. माया सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर विद्यालय में आयोजित की जाती हैं, जिससे बच्चों के रचनात्मक विकास के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं को भी निखारा जाता है। उन्होंने बच्चों को सावन माह के महत्व और सावन में छाई हरियाली से होने वाले लाभ की जानकारी दी। उन्होंने ये भी कहा कि हमें इकोफ्रैण्डली बनना चाहिए और पर्यावरण का हर संभव संरक्षण करना चाहिए मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में कक्षा 5 से लेकर 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपनी कला का बढ़ चढ़कर प्रदर्शन किया ।

प्राइमरी ग्रुप से प्रथम स्थान साक्षी गुप्ता, द्वितीय स्थान प्रांजल यादव, तृतीय स्थान कुमारी अंशिका एवं फातिमा सफिक ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया, इसी क्रम जूनियर ग्रुप से प्रथम स्थान आराध्या यादव, द्वितीय स्थान सान्वी गुप्ता, तृतीय स्थान आकांक्षा यादव एवं दिव्या चौहान | इसी क्रम में सेकेंडरी ग्रुप से प्रथम स्थान समीक्षा यादव, द्वितीय स्थान कालिन्दी सिंह, तृतीय स्थान प्रीति मद्धेशिया एवं सानिया सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया तथा सीनियर सेकेंडरी ग्रुप से प्रथम स्थान निहारिका सिंह, द्वितीय स्थान नीलम यादव, तृतीय स्थान आकांक्षा प्रजापति एवं रोशनी सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया | इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे|