JEE: परीक्षा से पहले Exam सेंटर में नींद ली और 99.99 पर्सेंटाइल लाकर पश्चिम बंगाल का टॉपर बन गया

 


आम तौर पर छात्र एग्जाम के दिन बड़े टेंशन के साथ पेपर देते हैं. ऐसे में क्या आप यकीन करेंगे कि JEE मेंस परीक्षा में एक ऐसे कैंडिडेट की बड़ी चर्चा है जिसने एग्जाम सेंटर में सो गया. उसके बावजूद वह पश्चिम बंगाल का टॉपर बना है. हम बात कर रहे हैं JEE मेंस सेशन वन में पश्चिम बंगाल के टॉपर बने कोलकाता के आशुतोष अग्रवाल की. जिन्होंने अपने पहले प्रयास में ही इंजीनियरिंग के एंट्रेस परीक्षा में 99.99 प्रतिशत हासिल किया है. 18 वर्षीय आशुतोष का कहना है कि उन्होंने परीक्षा वाले दिन दिमाग को स्थिर रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर नींद ली थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह परीक्षा केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुंच गए थे. अंदर दाखिल होने से पहले दिमाग को फ्रेश रखने के लिए उन्होंने 15 मिनट की एक झपकी पहले ली. वो नींद पूरा करने के बाद एक दम तरोताजा महसूस कर रहे थे. इसके बाद क्विक रिवीजन किया. फिर एग्जाम दिया. आशुतोष ने न सिर्फ परीक्षा के दिन, बल्कि तैयारी के दिनों में भी पढ़ाई करने के साथ साथ दिमाग को फ्रेश रखने के लिए इसी तरह किया. परीक्षा के समय तक उनकी यह आदत में शुमार हो गया था. वो पढ़ाई के साथ नींद को भी जरूरी समझते थे.