तीन दिन तक बदले रूट से गोरखपुर से लखनऊ जाएंगे वाहन, बढ़ी 52 किमी की दूरी।

 


 गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को तीन दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कांवड़यात्रा के चलते रोडवेज की बसें 23 से 26 जुलाई तक गोरखपुर- खलीलाबाद- बस्ती- फैजाबाद- बाराबंकी की जगह परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- खलीलाबाद- डुमरियागंज- उतरौला- गोंडा- करनैलगंज- जरवलरोड- बाराबंकी के रास्ते चलेंगी।

अयोध्या- बस्ती रूट पर कांवड़ यात्रा के चलते परिवहन निगम ने गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली बसों का मार्ग बदल दिया है। रोडवेज की बसें 23 से 26 जुलाई तक गोरखपुर- खलीलाबाद- बस्ती- फैजाबाद- बाराबंकी की जगह परिवर्तित मार्ग गोरखपुर- खलीलाबाद- डुमरियागंज- उतरौला- गोंडा- करनैलगंज- जरवलरोड- बाराबंकी के रास्ते चलेंगी। रास्ता बदलने के साथ दूरी भी बढ़ गई है। 

अब गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने में 52 किमी अधिक चलना होगा। ऐसे में परिवहन निगम ने बसों का किराया भी बढ़ा दिया है।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) महेश चंद्र और गौरव वर्मा के अनुसार साधारण बसों का किराया 27 तथा वातानुकूलित बसों का किराया 47 रुपये बढ़ गया है। साधारण बसों में 367 की जगह 394 रुपये तथा वातानुकूलित बसों में 560 की जगह 607 रुपये किराया लगेगा।