मुख्तार अंसारी की गैंगस्टर केस में जमानत याचिका खारिज

मुख़्तार अंसारी को एक और झटका,मुख़्तार अंसारी की गैंगस्टर केस में ज़मानत याचिका ख़ारिज,बाराबंकी के एम्बुलेंस प्रकरण को लेकर गैंगस्टर लगा था,मुख़्तार अंसारी की तरफ़ से अरुण सिन्हा ने की बहस,राज्य सरकार की तरफ़ से AAG विनोद शाही ने रखा पक्ष।