मऊ - मऊ कई दिनों के लंबे समय के इंतजार तथा काफी अंतराल के बाद मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई। जहाँ एक तरफ जनपद में लोगों ने ली राहत की सांस ली, वही जिले में जिले में सावन के पहले दिन हुई इस बरसात में कहीं खुशी तो कहीं गम के बादल छा गए।
यह मामला थाना हलधरपुर के अंतर्गत नवलपुर रतोही ग्राम सभा के अंतर्गत तीन महिलाएं अपने घर के गमों का पहाड़ टूट पड़ा वे अपने पालतू पशुओं को चरा रही थी कि अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बिजली कड़कने लगी। वह खेत से अपने घरों की तरह जानवरों को लेकर भागने लगी तभी तेज कड़कड़आहट के साथ उन तीनों महिलाओं पर तेज वज्रपात हुआ जिसमें की दो की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से झुलस गई जिसका इलाज मऊ के जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
थानाध्यक्ष हलधरपुर शत्रुंजय सिंह ने बताया कि नवलपुर रतोही ग्राम सभा के अंतर्गत एक गांव की तीन महिलाएं खेत में अपने पशुओं को चरा रही थी मौसम ने करवट ले लिया और बिजली कड़कने लगी। जब वह अपने घरों की तरफ निकल रही थी, वे अचानक हुए वज्रपात की शिकार हो गई।
जिसमें मौके पर दो उषा चौहान देवलती चौहान जिनकी उम्र लगभग 35 वर्ष के करीब है की मौत हो गई। एक देवलती चौहान 56 घायल हो गई जिसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा देते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वहीं मृतक महिलाओं को पंचनामा करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।