![]() |
Gorakhpur varanasi city express |
गोरखपुर(Gorakhpur) और वाराणसी(Varanasi) के बीच सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है बता दें कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस(Gorakhpur Express) चलाने का फैसला किया है। गोरखपुर से सफर करने वाले यात्रियों की जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रेन गोरखपुर से 27 जुलाई और वाराणसी सिटी से 25 जुलाई से चलाई जाएगी।
गोरखपुर वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली इस ट्रेन की आइये हम आपको एक-एक ठहराव के बारे में बताते है।
वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन 25 जुलाई से चलाई जाएगी और अगले सूचना तक इसकी संचालन जारी रहेगी।
बता दें कि वाराणसी सिटी से गाड़ी संख्या 15130 प्रतिदिन दिन के 11:10 बजे से चलेगी और यह ट्रेन
सारनाथ(Sarnath) 11:24 बजे,
औड़िहार(Aurihar) 11:50 बजे,
मऊ(Mau) 13:20 बजे,
बेल्थरा रोड(Belthara Road) 14:20 बजे,
लार रोड(Lar Road) 14:32 बजे,
सलेमपुर(Salempur) 14:44 बजे,
भटनी(Bhatani) 15:05 बजे,
देवरिया(Deoria) 15:30 बजे,
गौरी बाजार(Gauri Bazar) 16:20 बजे,
चोरी चोरा(Chauri chaura) से 16:37 बजे,
शाम को 17:35 बजे गोरखपुर(Gorakhpur) पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 15129 गोरखपुर- वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 27 जुलाई से अगले आदेश तक संचालित किया जायेगा । यह ट्रेन प्रतिदिन 9:15 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और
चौरी चौरा 9:54 बजे,
गौरी बाजार 10:05 बजे,
देवरिया सदर 10:25 बजे,
भटनी से 10:47 बजे,
सलेमपुर से 11:02 बजे,
लार रोड से 11:15 बजे,
बिल्थरा रोड से 11:30 बजे,
मऊ से 12:15 बजे,
औड़िहार से 13:30 बजे एवं
सारनाथ से 14:07 बजे से होते हुए
14:20 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।
इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 और एसएलआर के 2 कोच मिलाकर कुल 14 कोच लगाए जाएंगे।