मऊ के बेटे को थ्री स्टार एवं स्मृति चिन्ह से डिप्टी जेलर विशाल मद्धेशिया को किया गया सम्मानित


होनहार बिरवान के होत चीकने पात की कहावत यूं ही नहीं कही जाती। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष तथा मध्य देशीय वैश्य सभा मऊ के वरिष्ठ संरक्षक एवम विभिन्न धार्मिक  सामाजिक तथा व्यापारिक संस्थाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले *डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता के सुपुत्र *विशाल मद्धेशिया को लखनऊ के डॉक्टर संपूर्णानंद प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पासिंग आउट समारोह के अंतर्गत थ्री स्टार एवं स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित होने पर नगर के व्यापारियों , समाजसेवियों , चिकित्सकों एवम मीडियाकर्मियों मै अत्यंत हर्ष है।

बताते चलें की गत दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद प्रशिक्षण संस्थान से डिप्टी जेलर का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें *विशाल मद्धेशिया* समेत 16 पीसीएस अधिकारियों को डिप्टी जेलर का पदभार सौंपा गया।

 उक्त पदभार सौंपते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति तथा स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कारागार श्री सुरेश राही ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई व आशीर्वाद देते हुए कहा की प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को अपने वर्दी के साथ साथ इंसानियत और मानवता का भी पूर्ण रूप से ध्यान रखना होगा । कारागार मंत्री ने कहा की हम सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह आशा और विश्वास व्यक्त करते हैं कि वे अपने अपने क्षेत्रों में अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तन्मयता से करेंगे और पूरे ट्रेनिंग सेंटर का नाम रोशन करेंगे।

 इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि सुरेश राही तथा मुख्य अतिथि श्री धर्मवीर प्रजापति रहे तथा आमंत्रित अतिथि पुलिस महानिदेशक डीजी तथा आई जी व डीआईजी समेत दर्जनों कारागार के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।

इस अवसर पर मऊ जनपद के विशाल मद्धेशिया को उनके प्रशिक्षण के दौरान बेस्ट कैडेट तथा एकेडमिक एक्जाम व 800 मीटर व 100 मीटर की दौड़ में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह दिया गया।

 डिप्टी जेलर पीसीएस विशाल मद्धेशिया को सम्मानित किए जाने पर जनपद मऊ के वरिष्ट पत्रकार चंद्रशेखर श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव , हिंदी नेट नयूज के संपादक विनय कुमार श्रीवास्तव , श्रीराम जायसवाल, अरस्तू मेल के विनय राय , पूर्वी संसार के सलाहकार संपादक सत्येंद्र मिश्र , प्रधान संपादक डॉक्टर पी. एल. गुप्ता , मुख्य संपादक डॉक्टर पवन कुमार मद्धेशिया , प्रबंध संपादक अब्दुल अज़ीम खान , संयुक्त संपादक फतेहबहादुर गुप्त , संपादक ओमप्रकाश गुप्त , वरिष्ट समाचार संपादक डॉक्टर अरुण कुमार मिश्र , वरिष्ट उप संपादक सुशील कुमार पाण्डेय , विजय राज सिंह , महातम यादव , अजहर कमाल फैजी, आनंद गुप्ता , कन्हैया जायसवाल , सुभाष कन्नौजिया , नीरज , अग्निवेश, गामा यादव ,अशोक सिंह सहित सैकड़ों व्यवसायियों व संभ्रांत नागरिकों ने ढेर सारी बधाइयां तथा शुभकामनाएं दिया।