प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए आवेदन अब 31 जुलाई तक


मत्स्य पालन के लिए करें आवेदन

सहायक निदेशक मत्स्य रिचा चौधरी ने बताया कि जनपद में मत्स्य विभाग की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न        
मात्स्यिकी परियोजनाओं के विभागीय ऑनलाइन पोर्टल 01 जुलाई 2022 से आवेदन किया जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि पूर्व में 15 जुलाई 2022 तक निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 तक कर दी गई है। योजना के अंतर्गत परियोजनाओं का विस्तृत विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभाग पोर्टल और विभागीय वेबसाइट www.fisheeies.upsdc.gov.in पर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धांत के आधार पर किया जाएगा व सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बजट की सीमा तक लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति महिलाओं को परियोजना लागत का 60 प्रतिशत तथा अन्य को 40 प्रतिशत अनुदान कार्योपरांत देय होगा। सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि योजना की विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में मत्स्य विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।