मऊनाथ भंजन-आज़ादी के अमृत महोत्सव के ऐतिहासिक अवसर पर पूरे शहर को राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगा जाएगा। इसके लिये ''हर घर तिरंगा'' कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य किया जायेगा। नगर के प्रमुख स्थानों, घरों, स्कूलों, सड़को, अस्पतालों, कार्यालयों को राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगा जायेगा। उक्त बाते स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन हेतु आज नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिका अध्यक्ष श्री मु0 तय्यब पालकी की अध्यक्षता में वार्ड सभासदों व पालिका अधिकारियों की आयोजित बैठक में पालिकाध्यक्ष श्री पालकी ने कहीं। उक्त बैठक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु जनता को जागरुक करने तथा वार्डों में तिरंगा वितरण करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने बताया कि शासन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसके सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु पालिका परिषद पूरी तरह से लगा है। इसी क्रम में आज वार्ड सभासदों संग बैठक आयोजित कर जनता को इस कार्यक्रम के बारे में जागरुक करने व वार्डों में झण्डा वितरण करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। श्री पालकी ने कहा कि पालिका परिषद द्वारा प्रत्येक वार्डाें में वार्ड सभासदों के माध्यम से तिरंगा झण्डा का वितरण किया जायेगा। प्रत्येक नगरवासी अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर गाइडलाइन के अनुसार झण्डा फहरायेंगे। जिसका उद्देश्य लोगों के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वत्रंता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होने लोगों के अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक गाइडलाइन का पालन करते हुए झण्डा फहराये।
झण्डा फहराने के नियमः-
1. प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना/लगाना है।
2. झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए।
3. झण्डे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिये तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ इसे उतारना चाहिये।
4. दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डो को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर संरक्षित रखा जायेगा।
5. झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जायेगा। उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जायेगा।
6. हर घर पर झण्डा विधिवत् तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा।
उक्त बैठक में नगर पालिका के सभासदगण, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, प्रकाश निरीक्षक चन्द्रिका प्रसाद, लिपिकः- धमेन्द्र कुमार पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय आदि के उपस्थित रहें।
झण्डा फहराने के नियमः-
1. प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना/लगाना है।
2. झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए।
3. झण्डे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिये तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ इसे उतारना चाहिये।
4. दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डो को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर संरक्षित रखा जायेगा।
5. झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जायेगा। उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जायेगा।
6. हर घर पर झण्डा विधिवत् तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा।
उक्त बैठक में नगर पालिका के सभासदगण, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, प्रकाश निरीक्षक चन्द्रिका प्रसाद, लिपिकः- धमेन्द्र कुमार पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय आदि के उपस्थित रहें।