मनरेगा की मजदूरी में धांधली की शिकायत पर लोकपाल की जांच में मिली खामियां

मनरेगा की मजदूरी में धांधली की शिकायत पर लोकपाल की जांच में मिली खामियां 
विकास खंड कोपागंज के ग्राम पंचायत गौहरपुर में श्री हरिश्चंद आदि ने शिकायत किया कि ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा योजना के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों में मजदूरी में धांधली की जा रही है । पूर्व सूचना देकर लोकपाल विनीता पाण्डेय ने आज मौके का निरीक्षण किया वहां उपस्थित मजदूरों ने लिखित और मौखिक बयान दिया कि जो काम नहीं करते हैं उनको मनरेगा मजदूर दिखाकर उनके खाते में समय से पूरे पैसे भेज भेज दिए जाते हैं और जो काम करते हैं उनका मजदूरी बकाया रहता है और यदि किसी के खाते में पैसे भेजे जाते हैं तो किसी न किसी बहाने से जबरदस्ती अंगूठा लगवाकर पैसे निकाल लिए जाते हैं और धमकाया भी जाता है । इसके लिए लोकपाल ने ग्राम प्रधान को कड़ी फटकार लगाई और चेताया कि मनरेगा योजना मजदूरों के हित के लिए बनाया गया है यदि इसमें किसी भी प्रकार की खामियां पाई गई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।जांच के समय मौके पर ए पी ओ, ग्राम प्रधान, शिकायतकर्ता तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।