मऊ । थाना दक्षिण टोला अंतर्गत डोमनपुरा निवासी 10 वर्षीय मु. जावेद पुत्र अब्दुल रहमान अपने दोस्त 12 वर्षीय मु. ओजैद पुत्र सैय्यद अली निवासी हयातनगर रसूलपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना के साथ शुक्रवार की शाम को तमसा नदी के बेलवाघाट पर नहाने के लिए गए हुए थे। नदी में नहाने के दौरान ही दोनों बच्चे अचानक गहरे नदी के बीच धारा में डूब गए। दोनों बच्चों को नदी में डूबता देख घाट के पास खड़े लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरु किया। इस दौरान घटना की सूचना पाते ही नगर पालिका अध्यक्ष मुहम्मद तैयब पालकी, सामाजिक कार्यकर्ता अबू अंसारी, सालिम अंसारी, रईस अहमद, सभासद प्रतिनिधि फिरोज अहमद समेत काफी संख्या में लोग पहुंच गए। वहीं घटना की सूचना पाते ही थाने की पुलिस भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स एवं गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई। घंटों गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे बालकों के शव की खोजबीन किया जाता रहा। देर शाम लगभग 9 बजे नदी में डूबे दोनों बच्चों का शव नदी से गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया। मृत बालकों का शव नदी से बाहर निकाले जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल रहा।