विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर स्थापित किया गया मऊ साइकिल क्लब

साइकिल दिवस के अवसर पर शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट एव रोटरी क्लब मऊ के सँयुक्त तत्वाधान में एक जनजागरूकता साइकिल रैली का आज आयोजन किया गया साइकिल रैली शारदा नारायन हॉस्पिटल से शुरू होकर भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम होते हुए वापस सहादतपुरा में संपन्न हुई.साइकिल रैली में भाग लेने वाले लोगो को रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्बोधित किया और इस नेक पहल में भागीदारी के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हुए बताया साइकिलिंग के फायदे बताये। आगे डॉ सिंह ने बताया की आगे विश्व पर्यावरण दिवस आरहा है और हमें ये सोचने की की ज़रुरत है की हम कैसे छोटे छोटे कामो से एक खूबसूरत पर्यावरण की रचना कर सकते है । साइकिलिंग भी इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है अगर हम आज संकल्प ले की हर रोज़ साइकिल ज़रूर चलायेंगे नहीं तो हफ्ते में एक दिन तो ज़रूर साइकिलिंग करेंगे। साइकिलिंग करने से एक बेहतरीन व्यव्याम होता है था जो लोग साइकिलिंग करते है उन्हें कभी जोड़ो के दर्द की शिकायत नहीं होती है। अंत में डॉ सिंह ने मौ साइकिल क्लब की घोषणा की और बताया की आज रोटरी क्लब मऊ और शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से ये क्लब की स्थापना की गयी है जिसका मकसद लोगो को जागरूक करना और उन्हें साइकिलिंग के लिए प्रोत्साहन करना होगा तथा प्रत्येक रविवार को ऐसे ही एक छोटी सी साइकिल रैली अपने शहर में निकली जाएगी जिससे लोगो प्रेरित हो और एक स्वच्छ और बेहतर पर्यावरण बनाने में सहयोग करे। इस मौके पर रोटेरियन डॉ सुजीत सिंह ,रोटेरियन सौरभ बरनवाल ,रोटेरियन पुनीत श्रीवास्तव ,रोटेरियन निखिल वर्मा ,डीएसओ मुकेश सबरवाल ,हॉकी कोच ओमेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।