उपनिरीक्षक सरफराज खान थाना रानीपुर जनपद मऊ द्वारा शिकायतकर्ता से फोन पर बात करते समय उसके विपक्षी को गाली दी गई थी जिसका आडियो वायरल हुआ, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक मऊ महोदय द्वारा, उक्त उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया था, तथा क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद को प्रारंभिक जांच सौंपी गई थी।
प्रारंभिक जांच पूर्ण कर, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद द्वारा जांच में उपनिरीक्षक को दोषी मानते हुए आख्या दी गयी है। जांच में दोषी पाये जाने के उपरांत उक्त उपनिरीक्षक को निलंबित किया गया है तथा विभागीय कार्यवाही योजित की है।