मदनपुरा (खुदबगिया) में पालिकाध्यक्ष का लोगों ने किया भव्य स्वागत
खूब हुई फूलों की बारिशफूटे पटाखे
''तय्यब पालकी ज़िंदाबाद'' के नारों से गूंज उठा पूरा मुहल्ला
सकारात्मक बदलाव एवं विकास की ओर मऊ नगर है अग्रसर-तय्यब पालकी
मऊनाथ भंजन। नगर क्षेत्र स्थित वार्ड सं0 24 मदनपुरा उत्तरी खुदबगिया में लगभग 40.01 लाख रुपये की लागत से निर्मित कुल 05 पाँच कार्यों का पालिकाध्यक्ष श्री मु0 तय्यब पालकी ने लोकार्पण किया। इन कार्यों के लोकार्पण के लिये पहूंचे पालिकाध्यक्ष श्री पालकी के स्वागत के इंतज़ार में हर कोई बेकरार दिख रहा था। बच्चे से लेकर बड़े तक, सबके चेहरे पर खुशी व गजब का उत्साह था। सोमवार की शाम जैसे ही पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी मदनपुरा उत्तरी (डोमनपुरा खुदबगिया) में लोकार्पण के लिये पहुंचे ढोल, बाजे व पटाखों की आवाज़ के बीच पालिकाध्यक्ष श्री पालकी व सभासद प्रतिनिधि फिरोज़ अहमद सब्बु के ऊपर फूलों की बारिश होनें लगी, ''तय्यब पालकी ज़िंदाबाद'' के नारों से पूरा मुहल्ला गूंज उठा। इतने बड़े पैमाने पर विकास कार्य होने से प्रसन्न क्षेत्रावासी व वहां उपसिथत लोग पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त कर रह थे। जनता का यह जोश व उल्लास देखने योग्य था।
पालिकाध्यक्ष ने जिन कार्यो का लोकार्पण किया है उनमें मुहल्ला मदनपुरा उ0 खुदबगिया में लगभग 09 लाख की लाग से निर्मित इस्लामुलहक से अलमादुल इस्लाम मदरसा तक नाली व इण्टरलाकिंग, वार्ड नं0 24 डोमनपुरा गोलवा में महबूब से शफीकुर्रहमान तक लगभग 5.92 लाख की लागत से निर्मित नाली, मिट्टी भराई व इण्टरलाकिंग, लगभग 3.57 लाख की लागत से पम्प हाउस के पास नाली, सोलिंग व इण्टरलाकिंग व डोमनपुरा गोलवा में लगभग 5.31 लाख की लागत से इश्तेयाक के मकान से मुजीब मुर्गा तक नाली एवं इण्टरलाकिंग एवं वार्ड नं0 3/24 प्रेमनगर चकिया/डोमनपुरा खुदबगिया में चक्की मशीन से बाल चन्द्र त्यागी तक लगभग 16.21 लाख रुपये की लागत से निर्मित आर0सी0सी0 नाला व गली मरम्मत का कार्य शामिल है। यह सभी कार्य संयुक्त रुप से लगभग 40.01 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए है।
क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि फिरोज़ अहमद सब्बु ने कहा कि पालिकाध्यक्ष द्वारा हमारे वार्ड के साथ-साथ नगर के प्रत्येक वार्डो में विकास सम्बन्धी निर्माण कार्य कराये जा रहे है। जिससे हमारे वार्ड समेत पूरे शहर की सूरत तेजी से बदल रही है। हम इसके लिये श्री पालकी के अत्यन्त आभारी हैं।
लोकार्पण के इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर के समुचित विकास के प्रति बोर्ड पूर्ण रूप से कार्य कर रहा है। पालिका कर्मियों, अधिकारियों एवं ठेकेदारों के कार्याें की मानीटरिंग भी मेरे द्वारा की जा रही है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि विकास से सम्बन्धित निर्माण कार्याें को तेजी से निपटाया जा रहा है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में पानी निकासी को सुचारू बानाने के लिये नाला एवं नाली की मरम्मत/निर्माण कराये जा रहे है, पाइप लाइन स्थापित की जा रही है, रोड लाइट की व्यवस्था एवं रास्ते बनायें जा रहे हैं, जलनिकासी की सुचारू व्यवस्था पर काम चल रहा है। जिससे नगर वासियों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध रहे। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि हम नगर को सकारात्मक बदलाव एवं विकास की ओर ले जा रहे हैं और इसके लिये हमारे द्वारा नगर में बेहतर व्यवस्था देने हेतु आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर भी काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश, वार्ड सभासद गोरखनाथ, सभासद प्रतिनिधि नसीम अख्तर, इस्लामुलहक, शफीकुर्रहमान, मुजीब, राजू, अब्दुल्लाह, नौशाद, सरफराज़ आदि के इलावा सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थिते थे।