मऊनाथ भंजन मऊ। आज नगर पालिका के बैठक कक्ष में माह जुलाई, 2022 में प्रस्तावित द्वितीय ''विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान'' के सफल संचालन हेतु पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी की अध्यक्षता में पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संग बैठक आयोजित हुयी। जिसमें आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक चलाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 16 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान में सफाई नायकों के सहयोग से लोगो को संचारी रोग जैसेः- डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार, क्षय रोग और करोना आदि के बारे में जागरुक करने तथा जल जमाव वाले स्थानों/नालियों की सफाई कर दवाओं के छिड़काव कराने पर विस्तृत चर्चा हुयी।
ज़िला मलेरिया अधिकारी श्री वेदी जी ने बताया कि आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं 16 से 31जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान में स्वास्थ्य कर्मी ''डोर टू डोर'' जाकर संचारी रोगों जैसेः- क्षय रोग (टी0बी0), डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार और करोना आदि के बारे में जनता को जागरुक करेंगे तथा जिन व्यक्तियों में बुखार आदि के लक्षण होंगे उनकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर जांच सुनिश्चत करेंगे।
पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी ने सफाई नायकों को निर्देशित करते हुए कहा आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों विशेष अभियान चलाकर नगर में फॉगिंग तथा प्रत्येक नालियों की सफाई कर मैलेथियान, ब्लीचिंग, मच्छर मार दवाओं का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार ने सफाई नायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बैठक में पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, ज़िला मलेरिया अधिकारी श्री वेदी, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार डा0 अभिषेक राय एम0ओ0आई0सी0, बी0एम0सी0 रजिया नाज, शीबा परवीन, प्रमोद दूबे, डी0सी0 एस0बी0एम0 मनीष सिंह डी0पी0एम एस0बी0एम0 पियूष सिंह आदि के इलावा पालिका के समस्त सफाई नायक उपस्थित थे।
प्लास्टिक की रोकथाम के लिये पालिका चलायेगी पांच दिवसीय अभियान
मऊनाथ भंजन, मऊ। शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद, मऊ द्वारा शहर में प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर पांच दिवसीय अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के लिये पालिका अधिकारियों ने बैठक कर कार्ययोजना तैयार कर ली है। 29 जून से 03 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बेहतर बनाने हेतु शहर के सभी जगहों एवं परिवेश से प्रतिबन्धित प्लास्टिक से मुक्त करना है। शासन द्वारा भी प्रदेश के सभी निकायों को प्लास्टिक पर रोक लगाने हेतु प्रभावी कदम उठाने का निर्देश जारी किया गया है। जिसके क्रम में नगर पालिका द्वारा यह अभियान चलाया जायेगा।