रास्ता को रोकने व बिना नक्शा पास कराए मकान को रोकने की दी गई नोटिस

नगर क्षेत्र में भट्कुआं पट्टी में ट्रांसफार्मर न लगने की शिकायत प्राप्त होने पर क्षेत्राधिकारी नगर के साथ निरीक्षण में पाया गया कि लोगों को बिजली सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जनहित में ट्रांसफर लगाया गया था परंतु शिकायतकर्ता मोहम्मद अतहर द्वारा रास्ता रोकने के साथ बिना नक्शे के आवास बनाया गया था जिसे तत्काल रोकने के साथ नोटिस जारी किया गया. साथ ही जिस रास्ते पर अवैध अतिक्रमण किया गया था उसको खाली कराकर आम लोगों के आने जाने का रास्ता चलवाया गया .इस प्रकार जो शिकायतकर्ता गलत शिकायत कर लोगों को परेशान कर रहा है तथा अवैध वसूली की अपेक्षा कर रहा है उसके विरुद्ध कार्यवाही की गई और सचेत किया गया है कि कोई भी व्यक्ति दलाली करते हुए अथवा गलत शिकायत कर अवैध वसूली करते हुए पाया जाता है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा🇮🇳