किड्स केयर इंटर्नैशनल स्कूल अदरी मोड़ मऊ में ईद का त्योहार बहुत धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई व सेवियाँ खिलाई और आपस में गले मिलकर बधाई दी ।स्कूल की प्रिन्सिपल श्रीमती नन्दनी सिंह ने बताया की हमारा देश त्योहारों का देश है ।ईद हमें आपस में मिल जुलकर रहना सिखाता है और सभी का सम्मान करना सिखाता है ,विद्यालय के सभी टीचरों ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटकर एक दूसरे को केक और मिठाई खिलाई।इस अवसर पर गुलिस्ताँ,अलतमस,आफ़िया ,इवान , रुद्रा, वैदिक ,पुण्य,हार्दिक ,अमृता,अमित,
आयुषि,वंदना,रीना,बिंदु,उषा आदि उपस्थित रहे।
