आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।बैठक के दौरान जनपद में चकबंदी कार्यों को लेकर आ रही शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने चकबंदी से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि चकबंदी का कार्य नक्शे के अनुसार पूर्ण करें,जिन मामलों में पैमाइश की की मांग हो, उनमें मौके पर जाकर ही उसका पैमाइश करा कर निस्तारण करें ।चकबंदी कार्यों को लेकर लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए अधिकारी स्वयं लोगों के बीच जाकर चकबंदी के नियमों को समझाते हुए उसका निस्तारण कराएं।जहां-जहां भी अवैध कब्जे दार हैं उनसे जमीन मुक्त कराते हुए सही व्यक्ति को कब्जा दिलाएं। जिलाधिकारी ने कहा लक्ष्य के अनुसार कार्यों को समय से पूरा करें।प्रतिदिन ऑफिस में 10 बजे से 12 बजे तक लोगों की समस्याएं सुने एवं उनका निस्तारण करें। अगर आपके स्तर से निस्तारण संभव ना हो तो उसे अगले स्तर पर यथाशीघ्र भेजें। वहां उपस्थित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन चको के मुकदमे गांव में सुलझ सकते हैं,उनका गांव में ही जाकर निस्तारण करें।सभी मुकदमों का निस्तारण मानक के अनुसार ही करें।बैठक के दौरान डी0डी0सी0मधुसूदन एस0ओ0सी0गोरखनाथ एवं सी0ओ0 प्रेम प्रकाश उपस्थित थे।
