जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त विभागों से उनके दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों के प्रगति की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को नहरों के सील्ट निकलवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाने एवं मनरेगा के तहत कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने जेल रोड, वनदेवी रोड एवं ताजोपुर सड़क को अपनी कार्ययोजना में शामिल करने को कहा। अधिशासी अभियंता विद्युत से ज्यादा बिजली बिल बकाया वाले विभागों के बारे में जानकारी ली। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों के बिजली बिल को ग्राम पंचायतों के माध्यम से जमा कराएं। उन्होंने वहां उपस्थित समस्त अधिशासी अधिकारियों से अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भूमि की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। जिसमें सिर्फ नगर पालिका क्षेत्र मऊ एवं नगर पंचायत क्षेत्र कोपागंज के पास अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भूमि की उपलब्धता की बात सामने आई। शेष अधिशासी अधिकारियो को जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी से संपर्क स्थापित कर यथाशीघ्र भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनपद में सिर्फ एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में तैनात महिला सर्जन को एक और ब्लॉक में अतिरिक्त चार्ज देने को जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। जिससे कम से कम दो ब्लाकों पर प्रसव की सुविधा ऑपरेशन के द्वारा सुनिश्चित हो जाए। जनपद में गोल्डन कार्ड धारकों की संख्या कम होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्ययोजना बनाकर इसकी संख्या में शीघ्र वृद्धि करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता ग्राम्य अभियंत्रण विभाग को आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु विवादित स्थल का स्थलीय परीक्षण करने एवं निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अन्य सभी संबंधित विभागों की समीक्षा की एवं सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    बैठक के दौरान समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।