मऊ :जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला कारागार मऊ का आकस्मिक निरीक्षण माननीय जनपद न्यायाधीश, मऊ, श्री रामेश्वर, के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ श्री कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा वरिष्ठ परामर्शदाता अमित रंजन जिला चिकित्सालय,मऊ के साथ किया गया।
निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक द्वारा विवरण प्रस्तुत किया गया जिसमें सिद्धदोष बन्दियों की संख्या 61 पायी गयी, जिसमे 60 पुरुष तथा 01 महिला है 508 विचाराधीन बन्दियों में 459 पुरुष, तथा 21 महिलाये एवं 28 व्यस्क किशोर है। सम्पूर्ण बन्दियों की संख्या 571 है, जिसमें 521 पुरुष बन्दी है 22 महिला और किशोर 28 हैं।
पाकशाला के निरीक्षण के दौरान उचित सफाई पायी गयी। बंदियों ने साप्ताहिक सारणी के अनुसार समय पर एवं उचित मात्रा में प्रातः का नाश्ता एवं सुबह का भोजन दिया जाना बताया। कारागार अधीक्षक को बन्दियों को विटामिन सी युक्त आहार दिये जाने हेतु निर्देश दिया गया। महिला बैरक नं0-01 के निरीक्षण दौरान महिला कैदियों के अपराध, सजा एवं जमानत की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, दो महिला बंदियों के साथ पांच वर्ष से कम आयु के 02 बच्चे जिनको उचित मात्रा दुग्धाहार एवं पुष्टाहार समय अनुसार उपयुक्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाता है। महिला बंदियों से विधिक सहायता के सम्बंध में पूछताछ की गयी, तो उनके द्वारा अपने मुकदमे की पैरवी अधिवक्ता द्वारा किया जाना बताया, महिला बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध निःशुल्क अधिवक्ता एवं प्ली बार्गेनिंग के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। जेल अपील के संबंध मे पूछ ताछ के दौरान अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी सिद्धदोष बंदियों की जेल अपील दाखिल की जा चुकी है। किसी बन्दी की जेल अपील लंबित नहीं है। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी बन्दियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया जा चुका है तथा नियमानुसार बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है। अस्पताल बैरक संख्या-14 के निरीक्षण के दौरान 18 बीमार बंदियों के दवा इलाज एवं देखरेख के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। डा0 अमित रंजन जिला चिकित्सालय मऊ ने बीमार बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जरुरी सुझाव भी प्रदान किया। कारागार में संचालित लीगल एड क्लीनिक के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध रजिस्टर का अवलोकन किया गया पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा रजिस्टर में बैरकों में किये गये पूछ ताछ एवं उपलब्ध कराये गये विधिक सहायता की प्रविष्टि गयी है।
अन्त में संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि जिला कारागार के अन्दर साफ सफाई, वैक्सीनेशन ,मास्क, साबुन, सैनिटाइजर उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देश दिया गया। आकस्मिक निरीक्षण के समय श्री लाल रत्नाकर सिंह, जेल अधीक्षक,मऊ, श्री अवनीश सिंह, उप जेलर,मऊ, श्री अमर कुमार सिंह, उप जेलर,मऊ एवं श्रीमती मंजू बर्नवाल, उप जेलर आदि उपस्थित रहे।