मऊ में वासंतिक नवरात्र के प्रथम दिन देवी मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन इन सबके बीच मऊ शहर के शीतला मंदिर का एक विशेष महत्व है। यूं तो पूरे देश भर में कई देवी मंदिर हैं और इन में स्थापित देवी देवताओं के प्रति श्रद्धालुओं में काफी आस्था है। वहीं मऊ जनपद में शीतला माता मंदिर का एक अलग ही स्थान है। शीतला माता मंदिर की विशेषता बताते हुए यहाँ के पुजारी का कहना है कि यह कुलदेवी का मंदिर है और यहाँ के मंदिर का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि यहां भक्त बड़ी दूर दूर से आते हैं और अपनी बात माता के दरबार में रखते हैं उनकी मुरादे माता पूरा करती है
शारदीय व चैत्र नवरात्र में यहाँ विशेष पूजन अर्चन होता है और यहाँ दर्शन के लिए भक्तों की कतार अलसुबह से ही लग जाती जो देर शाम तक जारी रहती है। यहाँ पर रंग बिरंगे विद्युत झालरों से अलग ही रुप दिया जाता है जिससे दृश्य मनोहारी हो जाता है। विशेष श्रृंगार का दर्शन करने को मऊ व आसपास के जनपदों से भीड़ उमड़ती है। पुरुष श्रद्धालुओं का कहना है कि अपने परिवार की सुख समृद्धि व अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं जो भी मांगते हैं माँ उसको पूरा करती हैं ऐसी मान्यता है।