मऊ के अभिषेक का रक्षा मंत्रालय में आडिटर के पद पर हुआ चयन


मऊ। नगर के मुहल्ला मुंशीपुरा निवासी राजकुमार चौरसिया व श्रीमती मांती देवी के छोटे पुत्र अभिषेक चौरसिया का चयन भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में आडिटर के पद पर हुआ है। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा देव पब्लिक स्कूल, सहादतपुरा, मऊ से हुई तथा इन्होनें गाजियाबाद स्थित अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कालेज से 90 प्रतिशत अंको के साथ बी0टेक0 (मैकेनिकल इंजी0) उत्तीर्ण किया है। इनके बड़े भाई विपिन चौरसिया ने बताया कि यह सफलता अभिषेक के पढ़ाई के प्रति लगनशीलता का परिणाम है।
अभिषेक चौरसिया के रक्षा मंत्रालय में आडिटर के पद पर चयनित होने से उनके परिवारजनों एवं शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अभिषेक का कहना है कि मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी कार्य के लिए किया गया प्रयास कभी अधूरा नहीं होता। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार जनों सहित व गुरुजनों को दिया।