प्रयागराज --बीजेपी प्रत्याशी डॉ.के पी श्रीवास्तव को मिली प्रचंड जीत, लहराया परचम


प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीवार को एमएलसी चुनाव में एक बार फिर से प्रचंड जीत हुई है । क्योंकि जिस तरह से भाजपा ने 24 सीटों पर अपना परचम लहरा दिया है और सपा के खाते में एक भी सीट नहीं गई है इससे साफ हो जाता है कि भाजपा अपनी पकड़ कितनी मजबूत कर चुका है ।कहा जा रहा है कि विधान परिषद के इस कुनबी रण में तीन निर्दलीय प्रतियाशियो ने जीत दर्ज किया है जिनमे आजमगढ़ वाराणसी और प्रतापगढ़ जिले शामिल है ।वहीं संगम नगरी प्रयागराज में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद जीत का जश्न शुरू हो गया है और यहां डॉक्टर केपी श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी से जबरदस्त तरीके से जीत मिली हैं और इस को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश है भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े की थाप पर जीत का जश्न मनाया । आप को बता दे कि बीजेपी प्रतीयशी डॉ.के पी श्रीवास्तव को 3180 वोट मिले जबकि समाजवादी पार्टी के वासुदेव यादव को 1522 मत मिले । कुल मिला कर भाजपा प्रत्याशी डॉ. केपी श्रीवास्तव ने 1658 वोटो से जीत दर्ज किया है ।