मरीजों की सेवा ही मेरा सबसे बड़ा धर्म है -डॉक्टर बलवंत सिंह

  मऊ मे पहली बार आये डॉo बलवंत सिंह का अजीत सिंह (एडवोकेट) ने बुके देकर स्वागत किया, डॉ बलवंत सिंह ने लंबे समय तक इंडियन आर्मी में अपनी सेवा देने के पश्चात रिलायंस हॉस्पिटल (जामनगर) में अपनी सेवा देने वाले एमoबीoबीoएस, एमo एस (माइक्रो सर्जन) (नाक, कान, गला ) रोग विशेषज्ञ डॉo बलवंत सिंह अब ग्रीन लैंड होटल (शिव मंदिर ) के पास आयुष क्लिनिक पर सप्ताह मे सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से 1 बजे तक और फिर शाम 3 बजे से 6 बजे तक प्रतिदिन अपनी सेवा देंगे
आयुष क्लिनिक पर वार्ता के दौरान डॉo बलवंत सिंह ने कहा कि मरीजों की सेवा ही मेरा सबसे बड़ा धर्म है, इसी सिद्धांत पर मैंने इंडियन आर्मी से लेकर देश के उच्च चिकित्सा संस्थानों मे कार्य किया है, और (यहाँ) मऊ मे भी नाक, कान, गला के मरीजों का इलाज इसी सेवा भाव के साथ करूँगा!
वही मऊ मे पहली बार आये डॉo बलवंत सिंह का अजीत सिंह (एडवोकेट) ने बुके देकर स्वागत किया!
इस अवसर पर अजीत सिंह (ऐडवोकेट) ने कहा कि ऐसे चिकित्सक जिन्होंने मरीजों कि सेवा को ही अपना धर्म बना लिया हो, ऐसे मे नाक, कान, गला के मरीजों के लिए डॉ बलवंत सिंह किसी फ़रिश्ते से कम नहीं है      

अजीत सिंह ने कहा कि मऊ मे नाक, कान, गला के डॉक्टर्स की संख्या बहुत ही कम थी और ऐसे मे मरीजो को काफ़ी इधर उधर भटकना पडता था, लेकिन डॉ साहब के आ- जाने से नाक, कान,गला के मरीजों को बहुत ही सहूलियत हो जाएगी वो आसानी से अपना इलाज करा सकेंगे
इस अवसर पर डॉ सुमन, डॉo आरoके चौधरी, डॉo शुभम राय, यशवंत सिंह , बिनोद, सोनू,श्रींका आदि उपस्थित रहे