उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मुहम्मदाबादगोहना थाना अन्तर्गत ग्राम पड़रूआ नट बस्ती में श्री इजराईल पुत्र मजीद निवासी पड़रूआ नट बस्ती थाना मुहम्मदाबाद के रिहायसी मड़ई में समय करीब 12.30 बजे लकड़ी से चुल्हे पर खाना बनाने के समय चुल्हे की चिन्गारी से मड़ई में आग लग गई, आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था कि मड़ई में रखे गैस सिलेण्डर में भी आग लग गया जिससे सिलेण्डर फट गया जिसकी चपेट में इरफान पुत्र इसराईल उम्र-08 वर्ष के आने पर गम्भीर रूप से घायल हो गया व कुछ समय बाद उसकी मृत्यु हो गयी । सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
