थेलेसिमिया पीड़ित बच्चो के लिए 24 अप्रैल को ज़रूर करे रक्तदान - डॉ संजय सिंह

 
आगामी 24 अप्रैल को थेलेसिमिया पीड़ित बच्चो के लिए शारदा नारायन हॉस्पिटल में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसी सिलसिले में आज शारदा नारायन एनेमिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया की ब्लड की पूर्ति ब्लड से ही संभव है। ब्लड बैंक में ब्लड रहने पर ही किसी मरीज को बचाया जा सकता है।हर माह हमारे यहाँ ब्लड बैंक में 35 से 40 यूनिट ब्लड की ज़रुरत थेलिसिमिया बच्चो को होती है। हीमोफीलिया व थैलेसीमिया जैसी लाइलाज बीमारियों में रक्त की ज़रूरत पड़ती है । थैलेसीमिया से पीड़ित व्यक्ति को हर 15 से 20 दिनों में खून चढ़वाना पड़ता है। अगर पीड़ित को समय पर खून ना चढ़ाया जाए तो मरीज की मृत्यु हो जाती है। आगे डॉ सिंह ने लोगो से अपील की आने वाले 24 अप्रैल को सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक रोटरी क्लब मऊ के सहयोग से एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन शारदा नारायन ब्लड बैंक में किया गया है जिसमे अनेक संस्था हिस्सा ले रही है जिसमे आप और हम सब मिलके आइये रक्तदान करे।