चैत्र मास के प्रारंभ होते ही नया वर्ष जो प्रकृति में भी नव चेतना जागृत करता है किसान खुशहाल होता है नये अनाज,फल,फूल की पूजा होती है कलश को धरती का स्वरूप मान सनातन संस्कृति में वसुधैव कुटुम्बकम को ध्यान में रख कर सभी के सुखी व निरोगी होने की कामना की जाती है।
समर्थनारी समर्थभारत संगठन मऊ जनपद की महिलाओं ने आज के बदलते परिवेश में, बेटियों को संस्कृति का ज्ञान हो सके इसके लिए कन्या पूजन को संस्कार के साथ जोड़ते हुए शीतला माता मंदिर में 11 कन्याओं का पूजन अर्चन किया l सर्वप्रथम उनके चरण धोकर तिलक लगाकर लाल चुंदरी ओढाकर एक थाली में उनके पढ़ने के लिए कॉपी पेंसिल रबड़ कटर फल एवं मीठा रखकर गिफ्ट किया सभी बच्चियां इसे पाकर बहुत खुश हुई l यह कार्यक्रम समर्थ नारी समर्थ भारत की जिला संयोजिका श्रीमती विनीता पांडेय जी के नेतृत्व मे संपन्न हुआ उन्होंने बताया कि - कन्याओं का पूजन सिर्फ नवरात्रि में ही नहीं बल्कि हर समय उनको सम्मान की दृष्टि से देख कर किया जा सकता है हर एक बेटी को चाहे वह भीड़ में हो या अकेली उनको बहन बेटी एवं मां के रूप देखना भी असल में है l कन्या पूजन की तैयारी संगठन की महासचिव नूपुर अग्रवाल एवं सह सचिव ज्योति खंडेलवाल ने किया साथ में कृष्णा खंडेलवाल मीना अग्रवाल ज्योति सिंह नीलम सराफ ममता जायसवाल पुष्पा जायसवाल प्रियंका खंडेलवाल नीलम पांडेय आदि महिलाएं उपस्थित रहीं l