पेपर लीक मामले में पत्रकारों के आज भी धरना प्रदर्शन जारी है कल 16 अप्रैल को बलिया बन्द का आह्वान किया है। 14 दिनों से लगातार पत्रकारों का प्रदर्शन जारी है मधुसूदन सिंह वरिष्ठ पत्रकार का कहना है की पत्रकारों का समर्थन अधिवक्ता, छात्र नेता, व्यापारी संगठन, शिक्षक संगठन, सामाजिक संगठन, पटरी व्यापारी, का समर्थन मिला है। इस बंदी का उद्देश्य पत्रकारों की रिहाई और Dm निलंबित हो ,निर्दोष पत्रकारों को रिहा किया जाय वही इस बंदी को लेकर प्रशासन में खलबली मच गई है