श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ,आरती व प्रसाद का वितरण किया गया

श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के तत्वावधान में श्री सुंदरकांड पाठ परिवार द्वारा आज 16 अप्रैल दिन शनिवार को प्रातः 6:00 बजे से श्री हनुमान जी महाराज का जन्म उत्सव धूमधाम से रेलवे क्रॉसिंग बाल निकेतन स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर पर मनाया गया ।इसी क्रम में प्रातः 6:00 बजे से ही श्री सुंदरकांड का संगीतमय पाठ व 11 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तत्पश्चात समिति के प्रमुख लोगों द्वारा सुंदर भजन कीर्तन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया ।इस अवसर मंदिर समिति के डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने बताया कि बल बुद्धि एवं विद्या के सागर श्री हनुमान जी महाराज का प्रकट उत्सव के अवसर पर मंदिर को फूल माला और गुब्बारों से सजाया गया है। वही सुंदरकांड पाठ समाप्त होने के बाद आरती की गई वहीं लोगों को प्रसाद वितरण किया गया
इस अवसर पर हनुमत कृपा सेवा समिति के श्री चंद्रशेखर अग्रवाल रामप्यारे गुप्ता आनंद गुप्ता संजय सराफ राजकुमार तिवारी राम अवध सिंह तथा आनंद सिंह सदानंद बरनवाल दिनेश बरनवाल सौरभ मद्धेशिया राजू खंडेलवाल सुरेंद्र गुप्ता पत्रकारों समेत दर्जनों धर्म अनुरागीयों को अंगवस्त्रम देकर की समिति द्वारा सम्मानित किया गया। वही मंदिर पर पानी पीने की समस्या को देखते हुए वाटर कुलर लगाया गया