यूपी के मऊ में शुक्रवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। थाना हलधरपुर अंतर्गत धर्मागतपुर रतनपुरा के पास शुक्रवार की देर शाम साढ़े सात बजे के करीब। सवारियों से भरी दो प्राइवेट बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। भीषण दुर्घटना से बस में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, अपर पुलिस अधीक्षक भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। मृतकों का शव पुलिस ने कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल भेज दिया।
शहर कोतवाली अंतर्गत ब्रम्हस्थान टैक्सी स्टैण्ड से सवारियों से लदी एक प्राइवेट बस बलिया जिले के रतसड़ के लिए रवाना हुआ था। सवारियों की भरी प्राइवेट बस ज्यों ही थाना हलधरपुर अंतर्गत धर्मागतपुर रतनपुरा बाजार के पास पहुंची त्यो ही बलिया से मऊ की तरफ चुनावी ड्यूटी के लिए आ रही प्राइवेट बस से आमने-सामने जबरदस्त भिड़त हो गया।