मऊ। उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार के आने पर तथा इसके साथ ही देश के अन्य चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर मऊ नगर के निजामुद्दीनपुरा मोहल्ले में महिलाओं ने मणि माला दूबे के आवास पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर सरकार बनने की बधाई दी तथा गीत भजन संध्या गाकर सरकार के 5 साल अच्छे से चलने की कामना की महिलाओं ने योगी सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री बनने पर मंदिर में भजन सुनाएंगे जब योगी जीतकर आएंगे तथा बाबा का बनी सरकार विकास हुई होले होले, साइकिल भइल पंचर, हाथी हवा हवाई, माफियन के बत्थे कपार बुलडोजर चले होले होले गीत व भजन के साथ-साथ अन्य कई भजन गाए और उन पर खूब थिरकी।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती सुभद्रा राय, सुनीता विश्वकर्मा, प्रतिष्ठा सिंह, मणि माला दुबे, एकता सिंह, पुष्पा, उर्मिला, सीमा राय, सरोज सिंह, गीता राय आदि मौजूद रही।