West Bengal में बड़ा रेल हादसा। 6 डिब्बे पटरी से उतरे।


 

West Bengal के जलपाइगुड़ी में एक बड़ा रेल हादसा हुआ।  बीकानेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस (Bikaner-Guwahati) ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए है। ट्रेन दोमोहानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है।जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन की तकरीबन 6 बोगियां पटरी से उतरी हैं। ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी। 

मौके पर बचाव टीम पहुंच गई है और बचाव कार्य किया जा रहा है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जल्द से जल्द घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि इस ट्रेन को रात 12:30 बजे गुवाहटी पहुंचना था, लेकिन उस से पहले ही ये बड़ा हादसा हो गया। 

हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के परिजनों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया। 03612731622, 03612731623 इन दो नंबर्स को डायल कर के परिजन जानकारी ले सकते हैं। बता दें इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।