मऊ -शहर में पानी बरसने के साथ छोटे-छोटे ओले भी गिरे

मऊ शहर में आज सुबह से ही मौसम ने अंगड़ाई ली है कहीं धूप कहीं छांव के साथ आज सुबह की शुरुआत हुई है मौसम ने दोपहर बाद अचानक अंगड़ाई ली और देखते देखते मौसम ने अपना रूप दिखाना शुरू किया बादलों के टकराहट के साथ जबरदस्त बिजली चमक रही थे वही शहर में छोटे-छोटे ओले भी गिरे हैं  और मूसलाधार बारिश हो रही है पानी के बरसने से ठंड के मौसम का इजाफा हुआ है जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है