सिविल कोर्ट - मऊ में सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव को लेकर तमाम भ्रांतियां उस समय खत्म हो गई जब बार के महामंत्री अजय कुमार सिंह एडवोकेट द्वारा एल्डर कमेटी / निर्वाचन समिति को1032 सदस्यों की सूची सौंपी गई। सदस्यों की सूची मिलते ही एल्डर कमेटी / निर्वाचन समिति ने दीनानाथ यादव एडवोकेट ( अध्यक्ष एल्डर कमेटी ) की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक कर चुनाव की रूपरेखा तैयार कर मोहम्मद एकबाल अहमद एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया।
तत्पश्चात समस्त चुनाव प्रक्रिया कोविड - 19 के दिशा - निर्देशों के अनुपालन में कराने का निर्णय लिया गया।
एल्डर कमेटी / चुनाव समिति ने चुनाव कार्यक्रम का विवरण देते हुए बताया कि आगामी चुनाव के लिए दिनांक 13 और 14जनवरी 2022 को नामांकन , दिनांक 17 जनवरी 2022 को प्रपत्रों की जांच व प्रपत्रों की वापसी , दिनांक 24 जनवरी 2022 को मतदान तथा दिनांक 25 जनवरी 2022 को मतगणना के पश्चात दिनांक 27जनवरी 2022 को जनरल बॉडी के समक्ष चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
चुनाव समिति द्वारा चुनाव तिथि घोषित होते ही चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है।

