लखनऊ -एमएलसी का चुनाव दो चरणों में, मतदान 3 मार्च और 7 मार्च को, मतगणना 12 मार्च को

एमएलसी का चुनाव दो चरणों में होगा  

निर्वाचन की अधिसूचना 4 फरवरी 10 फरवरी को 

मतदान का दिनांक 3 मार्च और 7 मार्च को 

मतदान मतगणना का दिनांक 12 मार्च को

बता दें कि लोकल बॉडी MLC चुनाव में जनता सीधे वोट नहीं करती है. इसके बजाय ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर, ज़िला पंचायत सदस्य और नगर निकायों के सभासद इसके लिए वोटिंग करते हैं.