मऊ: भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को, यानि आज पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण कर शहीद दिवस मनाना है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, सार्वजनिक उपक्रमों के साथ समस्त जनपदवासियों से जिले में दो मिनट के लिए सभी कार्य व गतिविधियों को रोककर मौन धारण करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा है कि जहाँ सायरन उपलब्ध हो सके, वहां दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी चाहिए। यानि सायरन 10.59 बजे से 11 बजे तक बजना चाहिए, और दो मिनट के बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक पुनः क्लियर सायरन बज जाए। जहाँ सिग्नल उपलब्ध हो, वहां सिग्नल सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो जाएं और मौन धारण करें।
प्रायः कुछ कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाता है, परंतु आम जनता इस अवसर की गंभीरता पर ध्यान दिए बिना सामान्य रूप से अपने काम में लगी रहती है। इसलिए जिलाधिकारी ने सभी आम जनमानस से अनुरोध किया है कि दो मिनट का मौन रख शहीद दिवस को पूरी गम्भीरता के साथ मनाएं। सभी शैक्षिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए भी यह निर्देश है। स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकता के बारे में वार्ता और भाषण भी हाइब्रिड मोड में आयोजित की जा सकती है।

