उत्तरप्रदेश-
बहुप्रतीक्षित MLC (लोकल बॉडी) चुनाव का ऐलान-
3 दर्जन सीटों पर होगा चुनाव..
3 मार्च और 7 मार्च को होगा मतदान..
12 मार्च को आयेगा परिणाम..
यूपी में स्थानीय निकाय द्वारा चुने गए 36 विधान परिषद सदस्यों (MLC) का कार्यकाल 7 मार्च 2022 को पूरा हो रहा है. इसी दौरान विधानसभा चुनाव होने हैं.
बता दें कि लोकल बॉडी MLC चुनाव में जनता सीधे वोट नहीं करती है. इसके बजाय ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर, ज़िला पंचायत सदस्य और नगर निकायों के सभासद इसके लिए वोटिंग करते हैं.

