राशन कार्ड लाभार्थियों को यूपी में फ्री राशन के साथ अब ये भी देगी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार

अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति राशनकार्ड दिया जाएगा 35 किलो खाद्यान्न , जिसमे 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल निःशुल्क किया जाएगा प्रदान

पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न जिसमें (3 किलोग्राम गेहूं और 2 किलोग्राम चावल) प्रति यूनिट निःशुल्क किया जाएगा प्रदान

अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको को प्रति राशनकार्ड 1 किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक, 1 किलोग्राम दाल(साबुत) चना एवं 1 लीटर खाद्य तेल (यथा-सरसो तेल/रिफाइंड ऑयल) निःशुल्क दिया जाएगा